सीतापुर : 51 हजार दीपों से जगमगाया ऐतिहासिक भुइंयाताली तीर्थ, कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब

​खैराबाद, सीतापुर। सीतापुर के खैराबाद स्थित ऐतिहासिक भुइंयाताली तीर्थ आज कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर 51 हजार दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। सुबह जहां हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र भुइंया ताल में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया, वहीं शाम को हुए भव्य दीपोत्सव ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

सुबह हुआ स्नान, शाम को दीपोत्सव

कार्तिक पूर्णिमा के महत्वपूर्ण अवसर पर प्रातःकाल से ही खैराबाद के भुइंया ताल में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य किया।
​शाम होते ही तीर्थ की छटा और भी अलौकिक हो गई, जब श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से पूजा-पाठ के उपरांत 51 हजार दीपक जलाए। दीपों की यह अद्भुत श्रृंखला ताल के चारों ओर फैल गई, जिससे पूरा तीर्थ स्थल स्वर्णिम आभा से चमक उठा। यह नजारा अत्यंत मनोहारी और चित्ताकर्षक था।

​प्रमुख हस्तियों की रही उपस्थिति

​इस भक्तिमय और भव्य आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, अभिषेक गुप्ता, महंत बजरंग मुनि, आचार्य सुरेश अवस्थी, महंत प्रीतम दास, श्याम दास, संतोष दास खाकी पहला आश्रम से नारायण दास, कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, विश्राम सागर राठौर, जया सिंह, उदित वाजपेई, कामेश शुक्ला सहित कई गणमान्य अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता और सफाई इंस्पेक्टर मनोज कुमार राणा सहित इंदौर से आए दब्बे, अंकित गुप्ता, विनीत शर्मा भी श्रद्धालुओं के साथ इस अवसर पर उपस्थित रहे।

सभी ने दीपोत्सव में भाग लेकर पुण्य लाभ कमाया और इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। ​भुइंयाताली तीर्थ पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होने वाला यह स्नान और दीपोत्सव क्षेत्र की सदियों पुरानी परंपरा और अटूट आस्था का प्रतीक है।

यह भी पढ़े : Bihar Chunav : ‘यूपी में श्रीराम ने बदला चुनावी समीकरण तो अब बिहार में माता सीता की बारी…’ जानिए क्या है NDA की जीत का प्लान?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें