Sitapur : सीतापुर से लेकर बिसवां तक गूंजा हिंदुत्व का नारा, ​बांग्लादेश को दाना-पानी बंद करने की चेतावनी

  • प्रवीण तोगड़िया की महा-हुंकार: सीतापुर से लेकर बिसवां तक गूंजा हिंदुत्व का नारा
  • बांग्लादेश को दाना-पानी बंद करने की चेतावनी, बेटियों को दी आत्मरक्षा की नसीहत
  • एक लाख सर्विस सेंटर और गांव-गांव हनुमान चालीसा का होगा शंखनाद

Sitapur : सीतापुर की धरती पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने अपने तेवर और इरादों से सियासी हलचल तेज कर दी है। शुक्रवार की देर शाम जब वे सीतापुर पहुंचे, तो पंजाबी धर्मशाला में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका पलक पावड़े बिछाकर स्वागत किया। यहाँ तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्मों को लेकर केंद्र सरकार को सीधे शब्दों में ललकारा।

उन्होंने दो टूक कहा कि जिस बांग्लादेश को भारतीय सैनिकों के खून-पसीने से बनाया गया, वहां आज हिंदुओं का अस्तित्व मिटाया जा रहा है। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि कभी 30 प्रतिशत रहने वाली हिंदू आबादी अब महज़ 8 प्रतिशत पर सिमट गई है। तोगड़िया ने मांग की कि भारत सरकार बांग्लादेश पर कूटनीतिक दबाव बनाए और अगर ज़रूरत पड़े, तो वहां जाने वाले पानी, चावल और नमक जैसी ज़रूरी चीज़ों पर पाबंदी लगाकर उन्हें घुटनों पर लाए।

​बिसवां में महा-प्लान का खुलासा, घर-घर गूंजेगा हनुमान चालीसा

​सीतापुर में हुंकार भरने के बाद प्रवीण तोगड़िया बिसवां पहुंचे। यहां उन्होंने परिषद के जिला अध्यक्ष आशुतोष वर्मा के आवास पर रात्रि विश्राम किया, जहाँ गौरव अग्निहोत्री, ललित दीक्षित और शाहिद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

दैनिक भास्कर से खास बातचीत में तोगड़िया ने हिंदुओं को संगठित करने के लिए अपने सबसे बड़े अभियान का खुलासा किया। उन्होंने एलान किया कि अब देश के हर गांव और हर गली में मंगलवार और शनिवार को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। यह अभियान समाज में धार्मिक चेतना और एकता की नई लहर पैदा करेगा।

​ एक लाख हिंदू सर्विस सेंटरों की फौज होगी तैयार

​तोगड़िया के एजेंडे में केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि हिंदुओं की सीधी मदद का प्लान भी शामिल है। उन्होंने घोषणा की कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद पूरे देश में एक लाख हिंदू सर्विस सेंटर और हेल्प सेंटर स्थापित करने जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक करीब एक हजार सेंटर चालू हो चुके हैं और जल्द ही यह संख्या एक लाख तक पहुँचाई जाएगी। ये सेंटर हर राज्य और जिला मुख्यालय पर हिंदुओं की समस्याओं का समाधान करेंगे।

धर्मांतरण के मुद्दे पर उन्होंने समाज को सचेत करते हुए कहा कि अपनी बेटियों को बचपन से ही धर्म, संस्कार और आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करना होगा, ताकि कोई उनकी ओर आँख उठाकर न देख सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सेवा और समर्पण के साथ इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाएं।

यह भी पढ़े : ‘अमेरिकी नागरिक तुरंत छोड़ दें ईरान’, क्या ट्रंप करने वाले हैं बड़ा हमला? US एबेंसी ने जारी की एडवाइजरी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें