
Sitapur : सीतापुर में नवरात्रों के पावन पर्व के बीच महमूदाबाद के एक निजी स्कूल में धार्मिक विवाद से जुड़ी एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। थाना सदर क्षेत्र के बनवीरपुर स्थित ‘अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय’ के प्रबंधन पर आरोप लगा है कि उन्होंने हिंदू विद्यार्थियों से जबरदस्ती ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे स्लोगन चार्ट पर बनवाए। इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
स्कूल में ‘आई लव मोहम्मद’ स्लोगन प्रतियोगिता
मिली जानकारी के अनुसार, यह विद्यालय प्रबंधक शौकत अंसारी द्वारा संचालित किया जाता है। शनिवार को प्रबंधक के कथित निर्देश पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने विद्यालय में एक स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित करवाई। इस प्रतियोगिता का विषय था ‘आई लव मोहम्मद’।
आरोप है कि कक्षा पाँच के छात्र विशाल पुत्र विनोद, आदित्य पुत्र मनोज, कार्तिक पुत्र सुशील, और कक्षा तीन के छात्र अनमोल पुत्र रजनीश सहित कई हिंदू बच्चों से जबरन यह स्लोगन चार्ट पर बनवाया गया। इतना ही नहीं, शिक्षकों द्वारा बाकायदा इन चार्टों को जाँचा भी गया और उन पर टिप्पणियाँ भी लिखी गईं।

घर पहुँचते ही बच्चों ने खोला राज
स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब ये बच्चे घर पहुँचे और उन्होंने अपने परिजनों को इस पूरी घटना की जानकारी दी, तो अभिभावकों के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलते ही अभिभावकों और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया।
अभिभावकों का हंगामा, पुलिस को दी सूचना
आक्रोशित अभिभावक तुरंत बड़ी संख्या में विद्यालय पहुँच गए, जहाँ उन्होंने घटना को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्काल जाँच-पड़ताल शुरू करते हुए विद्यालय के भीतर विद्यार्थियों और आक्रोशित अभिभावकों के बयान दर्ज किए।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने इस संबंध में बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा, “मामला गंभीर है और इसकी गहन जाँच कराई जा रही है। मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है शीघ्र ही अन्य विधि कार्रवाई की जाएगी। विद्यार्थियों और अभिभावकों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
यह मामला महमूदाबाद में चर्चा का विषय बना हुआ है और स्थानीय लोग स्कूल प्रबंधन की मंशा पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।
यह भी पढ़े : India vs Pakistan Asia Cup Final : यहां फ्री में देख सकते हैं भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला