Sitapur : हटाई जाएँगी परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइनें

  • जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

Sitapur : जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन / एल.टी.लाइन हटाये जाने के सम्बन्ध में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विकास खण्डों से प्राप्त सूचनाओं एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शिफ्टिंग का कार्य नियमानुसार निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाय। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेषित की गयी सूचनाओं के संबंध में प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें।

‎इसके उपरांत जिलाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति की स्थिति, विद्युत विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति एवं विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्याओं आदि की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मानकों के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु समुचित प्रबन्ध किए जाये। विद्युत बिल सुधार से संबंधित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि संचालित योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाय। समय से विद्युत बिल जारी किये जाये।

‎जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्युत व्यवस्था सम्बंधी शिकायतों का भी प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित किया जाये। आई. जी. आर. एस. पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। कोई भी शिकायत डिफॉल्ट श्रेणी में न जाये, यह भी सुनिश्चित किया जाये।

‎बाल वाटिकाओं के संचालन के संबंध में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

‎शासन द्वारा बाल वाटिकाओं के संचालन के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बाल वाटिकाओं में आवश्यक प्रबंध समय से पूर्ण किए जाय। बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर के साथ आकर्षक सजावट आदि का भी प्रबंध किया जाय। समुचित संसाधन भी उपलब्ध कराए जाय। मिड डे मील हेतु भी समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

‎बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत ललित कृष्ण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित सभी अधिशासी अभियंता, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें