सीतापुर : तेज रफ्तार ट्रक ने ठेला चालक को मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

  • थाना बिसवां क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने ठेलिया चालक मजदूर के मारी टक्कर

बिसवां-सीतापुर। तेज रफ्तार ट्रक ने ठेलिया चालक मजदूर के टक्कर मार दी। हादसे में ठेलिया चालक की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार को कोतवाली बिसवां क्षेत्र के मोहल्ला मास्टर कॉलोनी निवासी मुनव्वर पुत्र सब्बीर मजदूरी करने पोस्ट चौराहे से बड़े चौराहे की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुनव्वर की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन तुरंत उसको अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूरी करता था और ठेलिया चलाकर अपना गुजारा करता था। मृतक मुनव्वर के तीन छोटे बच्चे हैं – एक लड़का और दो लड़कियां। सभी बच्चे 5 साल से कम उम्र के हैं। इस घटना से एक मजदूर परिवार का सहारा छिन गया है।

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया उधर पुलिस ने मौके पर पहुंच करके शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा दिया। प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया ट्रक व ट्रक चालक को कब्जे में ले लिया गया है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें – भारत में कोविड के नए वेरिएंट्स की दस्तक : अब नोएडा में सामने आया मामला, 55 वर्षीय महिला पाई गई संक्रमित
https://bhaskardigital.com/new-variants-of-covid-knock-in-india-now-a-case-has-come-up-in-noida-55-year-old-woman-found-infected/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी