
Sitapur : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज पर आज सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को मरणासन्न अवस्था में जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने गंभीर चोटों के चलते उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दुर्गेश शुक्ला, निवासी गोला (जनपद लखीमपुर खीरी), के रूप में हुई है।
कोतवाली देहात प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार बाइक की तेज रफ्तार और ओवरब्रिज पर संतुलन बिगड़ना दुर्घटना की मुख्य वजह रही। कोतवाली प्रभारी के अनुसार हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । जानकारी हो कि इस ओवरब्रिज पर 2 वर्ष पूर्व हुई घटना में एक खैराबाद निवासी युवक की मौत हो चुकी है। ओवरब्रिज के नीचे बसे दुकानदारों का कहना है कि ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं किए गए हैं।










