Sitapur : चार मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, औरंगाबाद गांव पहुंचे सीएमओ, 200 से अधिक बीमार

Sitapur : सीतापुर जिले के विकास खण्ड गोंदलामऊ में इन दिनों रहस्यमयी बुखार से दो सैकड़ा से अधिक लोग बीमार हैं। रहस्यमयी बुखार की वजह से गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत विजानग्रांट में 1 और ग्राम पंचायत औरंगाबाद में 2 व करुवामऊ में 1 व्यक्ति की जान चली गई। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए।

शुक्रवार को बीते एक माह में विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र में चार लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया, और क्षेत्र के औरंगाबाद में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ के अधीक्षक डॉ. धीरज मिश्रा ने गांव का भ्रमण किया।

वहीं, शुक्रवार को सहरूइया गांव निवासी दिनेश कुमार की मौत हो गई। करुवामऊ के मजरा सहरूइया निवासी दिनेश कुमार, 26 वर्ष, पुत्र रामप्रसाद, एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे। वह अपना इलाज निजी अस्पताल बालामऊ से करवा रहे थे, जहां पर निजी चिकित्सालय के डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज कराने के लिए कहा। वह इलाज के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।

वहीं, इसी गांव में करीब 20 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं। शुभम, 21 वर्ष; अंकित, 22 वर्ष; अमन, 25 वर्ष; गोलू, 23 वर्ष; दिलीप, 20 वर्ष; सुरेश, 50 वर्ष आदि ग्रामीण इस रहस्यमयी बुखार से पीड़ित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि करीब एक हफ्ता से गांव में बीमारी ने भयंकर रूप ले लिया है। गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत तेरवा, औरंगाबाद, विजानग्रांट के मजरा बक्यैना आदि में दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित हैं।

बीतें एक माह में इन लोगों की मौत हो चुकी है: शीबा, 9 वर्ष, पुत्री इरशाद (औरंगाबाद); जलीश कुरैशी, 40 वर्ष (औरंगाबाद); रुचि, 18 वर्ष (बकयैना, विजानग्रांट); दिनेश, 26 वर्ष, पुत्र रामप्रसाद (सहरूइया, करुवामऊ)।

यह भी पढ़े : Lucknow : धोखाधड़ी मामले में पूर्व आईपीएस और उनकी पत्नी के​ खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें