
हरगाँव, सीतापुर। सिखों के दशम गुरू गुरु गोविंद सिंह खालसा की माता जी साहिब कौर का पवित्र जोड़ा (चरण पादुका) को लेकर दिल्ली से पटना साहिब से चरण सुभावे गुरू चरण यात्रा सोमवार शाम को हरगाँव के मुख्य चौराहे पर पहुंची। जहाँ पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री एम.एल.सी. अनूप गुप्ता, राज्यमंत्री राकेश राठौर, सीतापुर नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, चेयरमैन गफ्फार खाँ, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश मिश्र के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर पुष्पवर्षा की, तथा दर्शन कर प्रसाद वितरण किया।
सिख समाज के श्रद्धालु पुरुष एवं महिलाओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया, शीश नवाकर प्रसाद ग्रहण किया, तथा श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर ग्रंथी कुलदीप सिंह, ज्ञानी गुरदीप सिंह चीमा, गुरुचरण सिंह चन्ना, बलवंत सिंह, हरदेव सिंह, जसविंदर सिंह लाडी, जोगा सिंह, सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे। हरगाँव में यात्रा संयोजक भाजपा जिलामंत्री सुनील मिश्र बब्बू थे।












