सीतापुर। दैनिक भास्कर मे 13 दिसम्बर को ‘नही मिल रहा अनुदान, किसान परेशान’ की खबर प्रमुखता से छपी थी जिसका संज्ञान शासन से लेकर प्रशासन तक ने लिया। डीएम ने आनन-फानन में कृषि विभाग को पत्र लिख कर ऐसे किसानों को चिंहित कराया है जिनके खातों मे बीज लेने के बाद अनुदान का पैसा खातों मे नहीं भेजा गया है।
तथा खबर मे छपे किसानों के नाम लक्ष्मी नारायण, रमाकांत, देवीदीन, सुधीर कुमार, राजेश प्रकाश, गोकरन वर्मा, दिनेश कुमार, नीरज कुमार, योगेंद्र शुक्ला, विजय त्रिवेदी आदि के अनुदान का पैसा पूर्व मे किसानों के खातों मे हस्तांतरित करने की बात कह रहे है, जबकि किसान प्रतिदिन कृषि बीज भंडार पर अनुदान का पैसा खातों मे आने की जानकारी करने आते रहे है।
कृषि विभाग बजट न होने की बात कह रहा था, अब कृषि विभाग एंेसे किसानों की चिंहित कर रहा है जिन किसानों के खातों मे पैसा नहीं पहुंचा है। सोमवार को भी कृषि बीज भंडार पर पहुंचे किसानों को अनुदान का पैसा खातों मे आ जाने की सूचना दे रहा है। कृषि बीज भंडार के प्रभारी देश राज ने बताया कि अधिकांश किसानों के खातों मे पैसा भेज दिया गया है।
मोबाईल में मैसेज न आने से किसानों को जानकारी नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया अनुदान से छूटे हुये किसानों की सूची बनायी जा रही है। शीघ्र ही सभी किसानों के खातों मे पैसा भेजा जायेगा। वहीं इस बारे में जब उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार सिंह तथा जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि किसी भी किसान का कोई पैसा रोका नहीं जाता है।
प्रकाशित खबर में जो भी नाम आए हैं उनका भुगतान भेजा जा चुका है शीध्र ही ऐसे किसानों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिनका किसी कारणवश भुगतान नहीं हो पा रहा है। उन कारणों का पता लगाकर और उनकी समस्या को दूर कर शीघ्र ही अनुदान का भुगतान किया जाएगा।