सीतापुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन का सीतापुर जिले में किया जा रहा है जिसके तहत जिले भर में भव्य व्यवस्था की जा रही है। सीतापुर शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में शादियां कराए जाने को लेकर भव्य मंडप लगवाया गया है। समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज में 19 जनवरी को 424 शादियां होंगी जिसमें कई विकासखंड से लाभार्थियों जोड़ों को लाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विकासखंड का खैराबाद से 83, विकासखंड एलिया से 74, विकासखंड परसेंडी से 69, गोंदलामऊ से 79, हरगांव से 102, नगर पालिका सीतापुर से 10 तथा नगर पालिका खैराबाद से सात लाभार्थी जोड़े लाए जाएंगे। इसी तरह से बिसवां तंबौर के सिद्ध बाबा मंदिर में 20 जनवरी को शादी समारोह का आयोजन किया गया है। जहां पर बेहटा से 123, लहरपुर से 79, नगर पालिका लहरपुर से चार कुल 206 लाभार्थी जोड़े लाए जाएंगे।
20 जनवरी को ही कृषक इंटर कॉलेज महोली में शादी समारोह का आयोजन किया गया है जहां पर 197 जोड़ ले जाएंगे जिसमें पिसावा ब्लॉक से 100, महोली के 93 तथा नगर पंचायत महोली के चार लाभार्थी जोड़े शामिल होंगे। 20 जनवरी को ही गांधी महाविद्यालय के खेल मैदान सिधौली में 161 जोड़ों की शादियां कराई जाएगी जिसमें सिधौली ब्लाक के 75 तथा कासमंडा ब्लॉक के 82 जोड़े शामिल होंगे। वही नगर पंचायत सिधौली से चार जोडे शामिल किए जाएंगे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मावर ने बताया कि 23 तारीख को मिश्रिख, मछरेहटा तथा नगर पालिका मिश्रीख से कुल 172 जोड़ों को शामिल किया गया है। जिसका आयोजन मछरेहटा में होगा। वही महमूदाबाद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 181 जोड़े शामिल किए जाएंगे। जिसमें विकासखंड पहला के 83, महमूदाबाद से 93, नगर पालिका महमूदाबाद के तीन तथा नगर पंचायत फतेहपुर के दो लाभार्थी शामिल होंगे। वहीं विकासखंड सकरन के 102, बिसवां के 73 तथा नगर पालिका बिसवां से एक लाभार्थी को शामिल किया जाएगा। कुल 176 लाभार्थी की शादी ब्लाक सकरन में कराई जाएगी। यहीं पर रेउसा तथा रामपुर मथुरा की अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है।