सीतापुर : गुलजार शाह उर्स और मेला का भव्य उद्घाटन

बिसवां, सीतापुर : प्रसिद्ध सूफी संत हजरत गुलजार शाह की दरगाह पर आयोजित वार्षिक उर्स और मेले का भव्य उद्घाटन प्रसिद्ध अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने किया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, धार्मिक विद्वान, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में अकीदतमंद उपस्थित रहे। अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने चादरपोशी कर दरगाह पर मत्था टेका और देश में अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि उर्स केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जो लोगों को जोड़ने का कार्य करता है।

उर्स के साथ लगे पारंपरिक मेले में दूर-दराज से आए दुकानदारों ने अपनी भागीदारी से मेले की रौनक बढ़ा दी। मेले में हस्तशिल्प, खानपान, खिलौनों और स्थानीय उत्पादों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कव्वाली, मुशायरा, दंगल, हॉकी प्रतियोगिता आदि का आयोजन होगा। आयोजन स्थल पर सुरक्षा और स्वच्छता के विशेष इंतजाम किए गए, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका। इस अवसर पर अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में प्रेम, सौहार्द और आपसी सम्मान की भावना को मजबूत करते हैं।

आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि उर्स और मेला कई दिनों तक चलेगा, जिसमें विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों और श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुसर्रत अली सिद्दीकी, सैय्यद हुसैन कादरी, महबूब अली, डॉ. अहमद अली अंसारी, आराध्य शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।

ये कार्यक्रम होंगे आयोजित-

हॉकी उद्घाटन – 21 दिसंबर 2025
हॉकी फाइनल – 26 दिसंबर 2025
आतिशबाजी का मुकाबला – 01 जनवरी 2026
ऑल इंडिया मुशायरा – 12 जनवरी 2026
जवाबी कव्वाली -17 जनवरी 2026
दंगल उद्घाटन – 19 जनवरी 2026
जवाबी कव्वाली – 25 जनवरी 2026
दंगल फाइनल – 27 जनवरी 2026
ऑल इंडिया नातिया मुशायरा – 31 जनवरी 2026

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें