सीतापुर। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर शहर के लालबाग स्थित शहीद पार्क में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर और शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण करके की गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाए, जहां उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग आदि ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को जानकारी दी और उन्हें लाभ पहुंचाया। सभी अतिथियों ने इन स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जो उपस्थित जनों के लिए आकर्षण का केंद्र बने। इसके अलावा, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), उद्योग और कृषि विभागों द्वारा लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, टूल किट वितरित किए गए। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के तहत भी लाभार्थियों को चेक प्रदान किए गए, जिससे उन्हें स्वरोजगार के लिए सहायता मिली।
कार्यक्रम के दौरान कुल 147 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किया गया, और 33 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया। इंडियन बैंक ने अग्रणी बैंक की भूमिका निभाते हुए सबसे अधिक 87 आवेदन स्वीकृत किए, जिसकी सराहना की गई।
इसके अतिरिक्त, ओडीओपी प्रशिक्षण और टूलकिट योजना के तहत 5 लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं, तनिष्का पाल (ताइक्वांडो) और सोनाली (योग) को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, रंगोली बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिकाओं, अनीता भार्गव और प्रियंका चौधरी को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने विद्यालयों के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि यह हमारे क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है, जिसे हमें आगे बढ़ाते हुए जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर कदम बढ़ाना चाहिए।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की और सभी जनपदवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मार्गदर्शन मिल रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राज शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, नगर पालिका परिषद सीतापुर के अध्यक्ष मुनीन्द्र अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी उपस्थित रहे।