
- गोंदलामऊ के बैशौली में दोपहर 1.18 बजे स्कूल में ताला, 5 में से एक भी शिक्षक मौजूद नहीं
Gondlamau, Sitapur : उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। शिक्षकों की अनुपस्थिति से स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ताजा मामला गोंदलामऊ के बैशौली का है, जहां उच्च प्राथमिक विद्यालय में दोपहर के समय ताला लटका मिला।
मंगलवार को दैनिक भास्कर के गोंदलामऊ संवाददाता मदन पाल सिंह ने जब दोपहर 1.18 बजे स्कूल का निरीक्षण किया, तो वहां एक भी शिक्षक मौजूद नहीं थे। इस स्कूल में पवन कुमार, वीरेंद्र कुमार, माला गुप्ता, आरती प्रजापति और गरिमा देवी समेत कुल 5 शिक्षक तैनात हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल न तो समय पर खुलते हैं और निर्धारित समय से पहले ही बंद कर दिए जाते हैं। शिक्षकों की इस लापरवाही के कारण अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में भेजने को मजबूर हो रहे हैं। सरकार स्कूली बच्चों को आकर्षित करने के लिए मुफ्त वर्दी, किताबें, छात्रवृत्ति और मध्यान्ह भोजन जैसी योजनाएं चला रही है। फिर भी शिक्षकों की अनुशासनहीनता के कारण सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है।
खंड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने कहा कि जीपीएस फोटो के आधार पर समय की पुष्टि कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Kasganj : संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव, परिवार बोला– हत्या कर फेंका गया
Sitapur : तंबौर में कुदरत का प्रकोप, बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल व सड़कें