
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के हरगांव विकास खंड कार्यालय परिसर में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सरकारी अधिकारी और ग्राम प्रधान के पुत्र को जुआ खेलते, शराब पीते और गाली-गलौज करते देखा जा सकता है।
क्या है घटना क्रम
आरोपी: वीडियो में हरगांव विकास खंड के ग्राम विकास अधिकारी (VDO) बृजेश सिंह और ग्राम पंचायत रीछिन की प्रधान जन्नतुन्निशा के पुत्र वसीम को उनके कुछ साथियों के साथ दिखाया गया है। वसीम एक शिक्षक भी है। वायरल वीडियो का समय: वीडियो सोमवार (8 सितंबर, 2025) को वायरल हुआ। वायरल वीडियो में सरकारी दफ्तर को ‘मयखाना’ बना दिया गया है। आरोपी ताश खेलते और पैसों का दांव लगाते नजर आ रहे हैं। मेज पर शराब की बोतलें, खाने-पीने का सामान और सिगरेट दिखाई दे रही है। वहां मौजूद लोग गाली-गलौज भी कर रहे हैं।
क्या कहते है खंड विकास अधिकारी
हरगांव के खंड विकास अधिकारी (BDO) विवेकमणि त्रिपाठी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है। उन्होंने जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
इस घटना ने सरकारी कार्यालयों की मर्यादा और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और कार्रवाई का इंतजार है।