
- देहात कोतवाली पुलिस ने किया 72 घंटे में चोरी का खुलासा
Sitapur : सीतापुर पुलिस ने 72 घंटे के भीतर एक बड़ी चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से ₹14,500 की नकदी सहित लगभग ₹4 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री नेहा त्रिपाठी के नेतृत्व में कोतवाली देहात पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
जांच के दौरान, पुलिस टीम ने तीन आरोपियों करन गुप्ता, हीरु कश्यप और मनीष रस्तोगी को आनंद रेलवे क्रॉसिंग से पहले रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से एक सोने का हार, दो सोने की अंगूठी, छह चांदी के सिक्के, तीन चांदी की सुपारी कवर, चांदी का कड़ा, एक चांदी की पायल, ₹14,500 नकद, एक विवो मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की। बरामद किए गए सामान की कुल कीमत लगभग ₹4 लाख आंकी गई है।
चोरों का तरीका
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह दिन में बंद घरों की रेकी करता था और रात में ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। उन्होंने स्वीकार किया कि 14/15 सितंबर की रात को उन्होंने वादी सौरभ मिश्रा के बंद घर में चोरी की। चोरी के दौरान, उनका एक साथी स्कूटी लेकर घर से थोड़ी दूर खड़ा होकर निगरानी करता था, जबकि बाकी आरोपी दीवार फांदकर घर में घुसकर चोरी करते थे। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी हैं। अभियुक्त मनीष रस्तोगी पेशे से एक सुनार है और कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर है। वह अपने साथियों द्वारा चुराए गए सोने और चांदी के आभूषणों को बेचने का काम करता था।