
रामपुर मथुरा, सीतापुर। घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, एक घर नदी में कट गए हैं एक कट रहा है दस घर कटने की जद में हैं। अंगरौरा के पास स्थित मीटर गेज के अनुसार बृहस्पति वार को घाघरा नदी का जलस्तर 118.70 मीटर दर्ज किया गया जो खतरे के निशान 119.00 मीटर से 0.30 मीटर नीचे है बुधवार को जलस्तर 118.60 मीटर दर्ज किया गया था, बाढ़ के पानी से गांव घिरे हुए हैं नाव के सहारे आवागमन हो रहा है।
अनेकों गांव व मजरे पानी में डूबे
सुकुल पुरवा ग्राम पंचायत के मजरे सुंदर पुरवा गांव में बेनीराम का घर कट गया है बिसंभर का घर कट रहा है कालिया व बृजेश का घर कटान की जद में है। लोधन पुरवा में मौजीलाल, संतराम,कुंवारे, बहादुर, बालक,जगन्नाथ तथा श्रीपाल के घरों की दूरी नदी से करीब 5 से 7 मीटर ही बची है। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों के घर नदी से सिर्फ 5 से 10मीटर की दूरी पर बह रही है कभी भी हम सभी के घर कट सकते है।ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों बिजली काट दी गई है जिससे प्रकाश की समस्या बनी हुई है प्रकाश की व्यवस्था होना आवश्यक है।किसानों की फसलों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है जिससे फसलों का नुकसान हो रहा है। सुंदर पुरवा, लोधन पुरवा, नागेश्वर पुरवा, बचऊपुरवा, अर्जुनपुरवा, सोतीपुरवा, बलेसर पुरवा,गोमती पुरवा,निरंजन पुरवा, प्यारे पुरवा बाबाकुटी गांव पानी से घिरे हुए हैं।

क्या कहते हैं तहाीलदार?
तहसीलदार अनिल कुमार ने बताया कि घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ा है कटान में कमी आई है , एक घर कटा है सभी कटान पीड़ितों का सर्वे करवाया जा रहा है,मुआवजा राशि दिलाई जाएगी। और 120 लाइट भी दी गई है।
पानी में डूबकर बालक की मौत
बाढ़ के पानी के डूबने से तीन वर्षीय लड़के की मौत हो गई है। अखरी निवासी प्रेम गौतम का तीन वर्षीय लड़का शिवांक घर के बाहर खेल रहा था लड़का खेलते खेलते बाबाकुटी मेला मैदान के पास गढ्ढे में भरे बाढ़ के पानी में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई लड़के का पिता घर पर मौजूद नहीं है वह जयपुर में मजदूरी करने गया है। प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय ने बताया कि परिजनों के द्वारा अभी तक तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
यह भी पढ़े : Barabanki : श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में लाठी चार्ज मामले में दरोगा और सिपाही निलंबित