
Sitapur: एक यू-टयूब चैनल के संपादक को दबाव बनाकर व धमकी तथा मारपीट कर खबर चलवाना महंगा पड़ गया। संपादक की खबर पर थाना कमलापुर पुलिस ने एक नामजद समेत आधा दर्जन लोगों पर सात धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

थाना सिधौली के मो० सिद्धेश्वर नगर के रहने वाले हिमांशु शुक्ला पुत्र शिव गोपाल शुक्ला ने थाना कमलापुर में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया है कि वह पेशे से यूट्यूब चैनल टीवी का संपादक है। उसके मोबाइल पर पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र अज्ञात नि०ग्रा किन्धौलिया थाना कमलापुर ने एक वीडिया ऑडियो के साथ समाचार बनाकर 4 से 5 दिन पहले व्हाट्सएप पर भेजा था। उन्होने मुझे लगातार 5 से 6 बार फोन कर आंगनवाड़ी भर्ती के सम्बन्ध में सीतापुर के प्रशासनिक अधिकारियों पर आपत्तिजनक आरोप चलाने को कहा। जब मैने उनकी यह बात नही मानी तो पुष्पेन्द्र ने मुझे कोठी पेट्रोल पंप के पास बुलाया।

जिसके साथ 4 से 5 व्यक्ति और थे, जिन्हें मै नही जानता ये लोग मिले और मुझे धन का प्रलोभन देकर पहले तो उपरोक्त मैसेज को अपने चौनल पर चलाने का मेरे ऊपर दबाव बनवाया। जब मैने मना किया तो उन लोगों ने उसे पीटा। जिससे जान बचाने की खारित मैसेज चलाना पड़ा। मेरे द्वारा जब इनका मैसेज डिलीट किया गया तो इनके द्वारा मुझे 2 बार फोन किया गया, किन्तु मैने इनका फोन नही उठाया जिन नम्बरो से मेरे पास फोन आए व मैसेज आया उन्हे मै बाद में बताऊंगा। एक्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने 248 ए, 111 दो बी, 191 दो, 115 दो, 126 दो, 351 तीन तथा 352 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
यह भी पढ़े :
कानपुर : पहलगाम हमले के मृतक शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलेंगे पीएम मोदी, प्रशासन की गाड़ी से एयरपोर्ट पहुंचेगा परिवार
https://bhaskardigital.com/kanpur-pm-modi-will-meet-pahalgam-victim-shubham-dwivedi-family/
पंजाब : पटाखा फैक्ट्री में धमाका, भरभराकर गिरी बिल्डिंग, 5 की मौत, 27 घायल, कुछ मजदूर अभी भी दबे
https://bhaskardigital.com/punjab-firecracker-factory-blast-building-5-dead-25-injured/
Covid-19: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, जानिए क्या है असली चुनौती ?
https://bhaskardigital.com/covid-19-corona-again-increased-tension/











