Sitapur : ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ पर किसानों को बांटी गई मुफ्त सरसों मिनीकिट

Sitapur : किसानों को आगामी रबी की फसल के लिए प्रोत्साहित करने और उपज बढ़ाने के उद्देश्य से आज 04 अक्टूबर को महमूदाबाद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरसों के निःशुल्क मिनीकिट का वितरण किया गया। इस दौरान विधायिका श्रीमती आशा मौर्या, जिलाधिकारी सीतापुर अभिषेक आनंद, और पुलिस अधीक्षक सीतापुर अंकुर अग्रवाल ने स्वयं उपस्थित रहकर किसानों को मिनीकिट प्रदान किए।

​इन किसानों को मिली मिनीकिट

विभिन्न ग्रामों के किसानों को मिनीकिट वितरित की गई, जिनमें शामिल हैं। जिसमें
​अमृतलाल (ग्राम रघुवीरपुरवा), ​केदारलाल (ग्राम अल्लीपुर), ​प्रेमप्रकाश वर्मा (ग्राम अल्लीपुर), ​रामनाथ (ग्राम कांदीचंदपुर), ​मो नसीम (ग्राम मोतीपुर), ​शाहिद अली (ग्राम मोतीपुर), ​शिवबालक (ग्राम मोतीपुर) शामिल है।

​11,100 मिनीकिट वितरण का है लक्ष्य

​जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पूरे जनपद में 11,100 सरसों मिनीकिट निःशुल्क वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
​उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए मिनीकिट की बुकिंग करा लें। किसान निम्नलिखित तरीकों से मिनीकिट प्राप्त कर सकते हैं:

​ऑनलाइन बुकिंग: कृषि विभाग के पोर्टल

www.agridarshan.up.gov.in पर जाकर स्वयं बुकिंग करें। अपने ब्लॉक के राजकीय बीज गोदाम पर जाकर गोदाम प्रभारी के माध्यम से बुकिंग कराकर मिनीकिट प्राप्त कर सकते हैं।
संजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी, सीतापुर ने कहा कि ​इस पहल से सीतापुर के किसानों को सरसों की उन्नत खेती करने में सहायता मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें