
थाना पिसावां तथा थाना महोली में दर्ज कराया गया मुकदमा
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
पिसावां-सीतापुर। मिश्रिख व पिसावां के बीईओ ने क्षेत्र के अलग-अलग चार विद्यालायों के शिक्षकों पर फर्जी तरह से कूट रचित अभिलेख तैयार कर विद्यालायों में शिक्षक के पदों पर तैनाती कराने के मामले मे दो शिक्षको पर पर पिसावां थाने में केस दर्ज कराया है ।
सीतापुर के पिसावां बीआरसी के खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने मंगलवार को पिसावां थाने पर व महोली कोतवाली मे तहरीर दी है।
उन्होंने महोली कोतवाली के बांसी गांव के प्राथमिक विद्यालय के राहुल कुमार व फखरपुर के प्राथमिक विद्यालय के अकबर शाह तथा पिसावां थाने पर ढखिया कला के विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र कुमार पर आरोप लगाया कि यह शिक्षक फर्जी कूट रचित कर अभिलेख तैयार कर परिषदीय विद्यालायों के सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त कर तैनाती करा लिया है। वहीं मिश्रिख के बीईओ कपिल देव द्विवेदी ने भी पिसावां थाने पर चौखडिया के प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक अरविंद कुमार पर आरोप लगाते हुये फर्जी अभिलेख तैयार कर नियुक्ति पाने के आरोप मे केस दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बीईओ की तहरीर पर शिक्षकों पर फर्जी तरह से अभिलेख तैयार कर शिक्षक पद पर तैनाती पाने के आरोप केस दर्ज कर जांच की जा रही है। दोषी पाये जाने पर विधिक कार्य वायी की जाएगी।