
- लहरपुर में अनियंत्रित बाइक खाई में गिरी, युवक की दर्दनाक मौत
- रामपुर कलां थाना क्षेत्र में विवाहिता का लटकता मिला शव
- मछरेहटा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक ने लगाई फांसी
- लहरपुर क्षेत्र में गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की हुई मौत
लहरपुर-सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भदफर मार्ग पर केवानी नदी मोड पर बाइक के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से नवयुवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताते चले शिवा पुत्र धनपाल 18 वर्ष निवासी ग्राम गरकटिया लहरपुर से बाइक से सोमवार देर रात अपने गांव वापस जा रहा था तभी किवानी नदी मोड़ के निकट बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई।
घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना परिजनों द्वारा दी गई थी, बाइक गिर जाने से नवयुवक की मृत्यु हो गई थी परिजन कोई भी कार्रवाई नहीं चाहते थे ना ही पोस्टमार्टम करना चाहते थे। जानकारी के अनुसार शिवा स्थानीय खेमकरन इंटर कॉलेज का छात्र था जिसकी दुखद मृत्यु की सूचना पर मंगलवार को शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखकर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और उसके सम्मान में विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया।
विवाहिता का लटकता मिला शव –
महमूदाबाद, सीतापुर। रामपुर कलां थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी गीता (26) पत्नी नरेंद्र कुमार का शव उसके घर मे रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सुबह उठने पर परिजनों को शव लटकने की जानकारी हुई। मामले की सूचना गीता के परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मृतका का परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को उतारते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतका गीता के पिता मेवालाल ने पति नरेन्द्र समेत पांच लोगो पर हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र पुलिस को सौंपा।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। रामपुरकला थानाध्यक्ष उमेश चंद्र चौरासिया ने बताया कि तहरीर के अनुसार पति सहित ससुर ओमकार, सास गीता, जेठ नीरज और जेठानी सुनीता पर बीएनएस की धारा 85, 80 और दहेज एक्ट 3ध्4 में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका गीता सकरन थाना क्षेत्र के देवतापुर गांव की रहने वाली थी। जिसका विवाह बीते तीन वर्ष पूर्व रामपुरकला थाना इलाके के मदारपुर गांव निवासी नरेंद्र के साथ हुआ था।
नरेंद्र और मृतका गीता का एक वर्षीय मासूम बेटा कृष्ना है। जिसके सर से अब मां का साया छिन गया। पड़ोसियों की माने तो गीता के मायके पक्ष में मांगलिक कार्यक्रम था। जहां से नरेंद्र और गीता को निमंत्रण नही दिया गया था फिर भी गीता उस मांगलिक कार्यक्रम में जाने की जिद कर रही थी जिसको लेकर बीते दिन विवाद भी हुआ था। जिसके बाद शाम को भी एक बार पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी।
संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक ने लगाई फांसी
मछरेहटा-सीतापुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमुवापुर ग्राम पंचायत मे युवक द्वारा फांसी लगाए जाने की घटना सामने आई है। सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार मछरेहटा थाना के गांव सेनपुर की रहने वाली ज्योति के माता पिता बचपन मे ही गुजर गए थे। ज्योति, कुंती उसके छोटे भाई का पालन-पोषण उसके मौसा रमुवापुर निवासी हरद्वारी ने किया। उन्होने लगभग छह साल पहले ऊचाखेरा थाना कमलापुर निवासी पंकज पुत्र मोलहे पंकज की शादी 6 वर्ष पहले हुई थी (उम्र लगभग 23 साल) थी। जानकारी देते हुए ज्योति की बड़ी बहन कुंती ने बताया कि पंकज बहुत नशेड़ी किस्म का था। वह दो दिन पूर्व मौसिया ससुर हरद्वारी के घर आया था।
बीते सोमवार को वह दोपहर मे ससुराल से बाहर निकला और फिर रात मे लौटकर वापस नही पहुंचा। मंगलवार सुबह गांव वालों ने जलालपुर रोड के किनारे स्थित गांव के तालाब के पास आम के पेड़ पर उसके शव को फंदे से लटका देखा तो घर वालों को सूचित किया। आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मछरेहटा थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि यदि किसी भी प्रकार की कोई इस संबंध मे तहरीर मिलती है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की हुई मौत
लहरपुर-सीतापुर। तहसील क्षेत्र लहरपुर के अंतर्गत ग्राम मुद्रासन थाना हरगांव निवासी संतोष पुत्र रघुनाथ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर लाइफ केयर क्लिनिक के डॉक्टर पर गलत दवा देने तथा गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़ित ने बताया कि वह नगर के मोहल्ला गांधीनगर स्थित लाइफ केयर क्लिनिक पर बीती 28 अप्रैल को दवा लेने के लिए गया था। जिसके बाद क्लीनिक के संचालक डॉक्टर नजीमुद्दीन पुत्र अज्ञात निवासी मोहल्ला चौपड़ी टोला ने दवा दी इंजेक्शन लगाया। जिसके बाद पीड़ित घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई।
गंभीर अवस्था के बाद पीड़ित के साथी ने परिजनों को सूचित किया जिसके बाद पीड़ित को लखनऊ ले जाया गया जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है। इलाज के बाद पीड़ित को बताया गया कि गलत दवा व इंजेक्शन देने से पीड़ित के अंतरिम अंगों में क्षति पहुंची है। पीड़ित संतोष ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से यह भी बताया कि इससे पूर्व में भी डॉक्टर नजीमुद्दीन ने एक बच्चे को गलत इंजेक्शन दिया था जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही भी सुनिश्चित की थी। पीड़ित संतोष ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
अज्ञात स्कार्पियो ने पांच को रौंदा सभी गंभीर
मिश्रिख-सीतापुर। मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर हरदोई मार्ग पर युमायूपुर गाँव के पास तेज रफ्तार अज्ञात स्कार्पियो ने दो मोटर साइकिल सवारों को रौंद दिया जिससे पाँच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए सभी घायल मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे है। परिजनों ने बताया सभी लोग मजदूरी करने गए थे वापस घर आ रहे थे तभी हादसा हो गया. सभी घायलो को सीएचसी मिश्रिख ले जाया गया है. जहाँ इलाज जारी है।
यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/war-siren-will-ring-in-244-districts-tomorrow-your-district-iincluded/