Sitapur: वन विभाग की मेहनत लाई रंग, लहरपुर में दहशत का पर्याय बना बाघ पकड़ा गया

Sitapur: जिले के लहरपुर थाना क्षेत्र में बीते करीब 2 महीने से दहशत का पर्याय बन चुके एक बाघ को वन विभाग की टीम के द्वारा सोमवार की सुबह लहरपुर क्षेत्र के ग्राम रावल अढ़ेसर में पकड़ा गया है । वन विभाग की टीम के द्वारा उसे ट्रेंकुलाइज से बेहोश कर पिंजरे में कैद किया गया जिसे अब शासन की परमिशन के बाद में जंगलों में छोड़ा जाएगा।

आपको बताते चलें कि बीते करीब दो माह से लहरपुर क्षेत्र में एक बाघ कई किसानों पर हमला कर चुका था जिससे लहरपुर क्षेत्र में आतंक तथा भय का माहौल व्याप्त था। बाघ कब और कहां आ जाए किसी भी किसान को नहीं पता था जिससे उन लोगों की किसानी खेती भी बर्बाद हो रही थी। इस दौरान लगातार वन विभाग उसको पकड़ने की कोशिश कर रहा था मगर वह वन विभाग के हत्थे नहीं किसी चढ़ रहा था लेकिन बीते दो दिनों से दिन रात 24 घंटे वन विभाग के अधिकारियों ने काम्बिंग की जिसका नतीजा यह रहा कि वह वन विभाग के हत्या चढ़ गया जिसे ट्रेंकुलाइज (बेहोशी के इंजेक्शन से बेहोश) किया गया तथा उसे पिंजरे में बंद किया गया।

प्रभारी डीएफओ विकास यादव ने बताया कि इसे शासन की अनुमति के तहत किसी जंगल में छोड़ा जाएगा जिसमें दुधवा नेशनल पार्क, कर्तनिया घाट या तराई क्षेत्र का कोई भी जंगल शामिल हो सकता है।

ये भी पढ़ें:

रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/

पाकिस्तान : बलूचिस्तान में पाक सेना पर हमला, 32 जवानों की मौत
https://bhaskardigital.com/pakistan-attack-on-army-in-balochistan-32-soldiers-killed/

बदलते भारत की तस्वीर है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ : पीएम मोदी
https://bhaskardigital.com/operation-sindoor-is-a-picture-of-changing-india-pm-modi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें