सीतापुर : कोहरे ने बढ़ाई मुश्किल! चावल से लदे ट्रक की कार से भिड़ंत, पांच लोग घायल

गोंदलामऊ/सीतापुर। जनपद के सिधौली–मिश्रिख मार्ग पर मंगलवार को एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। संदना कस्बे के पास, घने कोहरे के बीच, चावल से लदे ट्रक और सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट डिजायर कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार पांच लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार 16 दिसंबर 2025 को ट्रक संख्या UP 71 T 2607, जिसमें चावल लदा हुआ था, सिधौली–मिश्रिख मार्ग से गुजर रहा था। इसी दौरान, सामने से आ रही मारुति स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UP 32 UN 4943 से उसकी आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। कार को आयुष तिवारी, पुत्र जटाशंकर तिवारी, निवासी मालपुर सैनी, थाना बाल्दीराय, जनपद सुल्तानपुर, चला रहे थे।

हादसे में, कार सवार दर्शन लाल पुत्र सीताराम, निवासी सुंदरबनी थाना सुंदरबनी, जिला राजौरी (जम्मू-कश्मीर), को साधारण चोटें आई हैं। कार में सवार दो महिलाएं और एक अन्य पुरुष भी थे, जिनमें से एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक महिला और एक पुरुष को मामूली चोटें आई हैं।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही, संदना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से, सभी घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल सीतापुर भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। गंभीर घायलों की स्थिति पर चिकित्सकों द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है।

इस संबंध में, संदना थानाध्यक्ष अरविंद कुमार कटिया ने बताया कि, घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से हादसा हुआ प्रतीत होता है। दुर्घटना के बाद, कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने शीघ्र ही क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुचारू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या, सिर पर मारी गोली; बंबीहा गैंग ने कहा- ‘सिद्धू मूसेवाला मर्डर का बदला ले लिया’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें