सीतापुर : आधा दर्जन गांवों में लगे बाढ़ राहत पशु चिकित्सा शिविर, मुफ्त दवा और टीकाकरण

सीतापुर : पशु चिकित्सालय शाहपुर के अंतर्गत 03 सितम्बर 2025 को पशुचिकित्सक डॉ. योगेंद्र कुमार द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ राहत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बाढ़ की स्थिति में पशुओं के स्वास्थ्य की रक्षा करना एवं पशुपालकों को समय पर आवश्यक पशु चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराना था।

शिविर के दौरान पशुपालकों को कृमिनाशक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया, जिससे पशुओं को आंतरिक परजीवी जनित बीमारियों से बचाया जा सके। साथ ही पशुओं का टीकाकरण एवं टैगिंग भी की गई, जिससे संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हो सके और पशुओं की पहचान की प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जा सके।

यह शिविर केवल राहत ग्राम तेजवापुर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि टीम द्वारा सक्रिय रूप से तीन गाँवों – अमरनगर, भदफर एवं समीपवर्ती गाँवों में भी टीकाकरण अभियान चलाया गया। इन क्षेत्रों के पशुपालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बड़ी संख्या में अपने पशुओं को टीकाकरण एवं दवा वितरण हेतु शिविर में लाए। बाढ़ग्रस्त इलाकों में चारा एवं चरागाह की कमी के बीच इस पहल से पशुपालकों को बड़ी राहत मिली।

डॉ. योगेंद्र कुमार ने पशुपालकों से अपील की कि वे समय-समय पर टीकाकरण एवं कृमिनाशन अवश्य कराएँ, विशेषकर बरसात और बाढ़ के दौरान जब पशु अधिक बीमारियों के प्रति संवेदनशील हो जाते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रभावित क्षेत्रों में आगे भी ऐसे पशु चिकित्सा राहत शिविरों का आयोजन जारी रहेगा।

यह पहल पशु चिकित्सालय शाहपुर एवं पशुपालन विभाग की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके अंतर्गत पशुधन की सुरक्षा, बीमारियों की रोकथाम एवं आपदा प्रभावित किसानों को सहयोग प्राथमिकता के आधार पर प्रदान किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें