सीतापुर : गोवंश हत्या मामले में पांच अभियुक्त भेजे गए जेल

संवाददाता, इमलिया सुल्तानपुर/सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर इलाके में हुए गोवंश हत्या मामले में ग्रामीणों की शिकायत के बाद पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कुल आठ नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें पांच अभियुक्तों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।

बताते चलें कि थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके के हरिनाथपुर गाँव में होली के अगले दिन गाँव के कुछ लोगों द्वारा एक गोवंश की पीट- पीटकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद गाँव के ही शिकायतकर्ताओं ने थाने पर लिखित तहरीर देकर सतीश पुत्र नंदा, बाजपेयी पुत्र प्रकाश, शीतल पुत्र प्रकाश, शिवबक्श पुत्र हीरा, मनोज पुत्र सरूप, दीपू पुत्र भूप, सर्वेश पुत्र सुकाली, चरंजू पुत्र मूल्लू आदि पर गोवंश (सांड) की हत्या करने का आरोप लगाया। आरोप है कि सांड को पहले लाठी डंडों से पीटकर उसकी आंख को फोड़ा गया फिर सींग तोड़े गए जिसके बाद भालियों से शरीर पर कई जगहों पर वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया। इसके बावजूद जब गोवंश नहीं मरा तो फिर क्रूरता पूर्वक मारकर उसकी हत्या करके सूखी नहर में फेंक दिया गया। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद इमलिया पुलिस द्वारा सोमवार को आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था।

मंगलवार को इमलिया पुलिस द्वारा वाजपेयी, शिवबक्श, दीपू, सर्वेश, चरंजू को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। वहीं अन्य की तलाश जारी है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक इमलिया शैलेन्द्र श्रीवास्तव, उप निरीक्षक भगवान यादव, आरक्षी संजीव कुमार राजपूत, सुनील कुमार, महिला आरक्षी शिवांगी यादव शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई