आईजीआरएस निस्तारण में सीतापुर प्रथम, 24 थानें टॉप पर…. एसपी ने थानाध्यक्षों को दी शाबाशी

सीतापुर। सीतापुर ने आईजीआरएस निस्तारण में अति सराहनीय कार्य किया है, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि जनपद के समस्त सर्किल/थानो द्वारा विगत माह जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रो का शीघ्रातिशीघ्र गुणवत्तापरक विधिक निस्तारण किया गया। आईजीआरएस निस्तारण हेतु जनपद व थाना स्तर पर गठित आईजीआरएस सेल द्वारा आवेदको/शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर फीडबैक लिया गया जिनके द्वारा पुलिस के निष्पक्ष रूप से निस्तारित किये गये प्रकरणों पर संतुष्टि व्यक्त की गयी। परिणामस्वरूप संपूर्ण प्रदेश में सीतापुर को प्रथम स्थान तथा जिले के 24 थानों को भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

जिन 24 थानों को प्रथम स्थान मिला है उनमें लहरपुर थाना को 90 अंक में से 90 अंक मिले है। इसी तरह से कोतवाली देहात, थाना खैराबाद, थाना संदना, थाना सिधौली, थाना तालगांव, थाना पिसावां, थाना मछरेहटा, थाना मानपुर, थाना अटरिया, महिला थाना, थाना रामकोट, थाना हरगांव, कोतवाली नगर, थाना रामपुर मथुरा, थाना महोली, थाना रामपुर कलां, थाना तंबौर, थाना सदरपुर, थाना बिसवां, थाना रेउसा, थाना नैमिषारण्य, थाना मिश्रिख तथा थाना कमलापुर को 90 में से 90 अंक मिले है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल