सीतापुर : अज्ञात कारणों से लगी आग, 20 घर जलकर हुए राख, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

सकरन, सीतापुर। अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से बीस घर जलकर राख हो गए सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया इस अग्निकांड में बीस लाख से ऊपर का नुकशान बताया जा रहा है |

सकरन थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुरवा आचार्य के मजरा दुबियनपुरवा निवासी मिश्रीलाल के घर में बुधवार की साम करीब साढे पांच बजे अचानक आग लग गयी देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया आग से गांव निवासी वन, संजय, रोहित, रामस्वरूप, कमलेश, अक्षयलाल, प्रकाश, अशोक, राजेश कल्लू, बृजेश, पप्पू, पहलवान, प्रमोद, सोने, रामखेलावन, संजय, हरिकेश, राधादेवी आदि के घर जलकर राख हो गए अग्निकांड में मिश्रीलाल के डेढ़ लाख की नकदी व जेवर सोनेलाल के तीन हजार की नकदी व जेवर प्रमोद के सोने चांदी के जेवर संजय के 50 हजार रूपया नकद न जेवर समेत सभी लोगों के घरों के कपडा,राशन,बर्तन,साइकिल,पंपिंग सेट,चारा मशीन,आदि जलकर राख हो गया ग्रामीणों की कड़ी मेहनत से डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया ग्रामीणों की सूचना के बाद भी मौके पर अग्निशमन की गाड़ी नही पहुंची थी घटना की सूचना के बाद सकरन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीड़ितों का हाल जाना ग्रामीणों ने बताया कि आग की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है

खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल जलकर हुई राख

  • बिजली का हाईवोल्टेज का तार टूटने से हुआ हादसा

पिसावां-सीतापुर। पिसावां स्थिति नेरी मार्ग पर पिसावां गांव के निवासी प्रमोद सिंह के खेत मे गेहूं की फसल कटी पडी थी। बुधवार की शाम 4.30बजे बिजली का तार अचानक टूट कर कटी पडी फसल पर गिर गया जिससे गेहूं जलकेर राख हो गया। किसान गोधई ,रमंत , छोटक्के आदि मौके पर गेहूं के बोझ बांध रहे थे। किसानों ने बताया कि जैसे ही तार गेहूँ की फसल पर गिरा वैसे ही चिगारी निकली और आग से गेहूं की फसल जलने लगी। देखते ही देखते आग खेत मे फैलती चली गयी।

तार गिरने की वजह से दूर हट गया। उपकेंद्र को सूचना दी जब लाईन कटी जिसके बाद महम्मदापुर व पिसावां गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर जैसे तेसे आग पर काबू पा लिया जिसके बाद फायर सर्विस के संजीव सिंह तोमर पहुंचे तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा लिया था। प्रमोद सिह, सहित तीन किसानों के गेहूं की फसल जल गयी।

मौके पर थाने से दिवाकर मिश्रा दीवान गंगा प्रसाद, सिपाही राजीव कुमार आदि मौके पर पहुंच कर जांच पडताल की है। वहीं लेखपाल शिव शंकर ने बताया कि जानकारी मिली है कि जांच की जाये। विभाग द्वारा मुवावजा दिलाया जायेगा। उप केंद्र के जेई रजनीश गौतम ने बताया सूचना मिली विभाग द्वारा किसानों को सहायता दी जायेगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें