Sitapur: बेटी को लेने ससुराल आया था पिता, समधी, समधन को मारी गोली

Sitapur: जिले के संदना थाना क्षेत्र के तेरवा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बेटी को विदा कराने पहुंचे एक व्यक्ति ने विवाद के बाद अपने ही समधी और समधन पर फायरिंग कर दी, जिससे समधी व समधन घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, समधी को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने गैर जनपद से आए हमलावरों में से दो को गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है। हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के भेरका गांव निवासी बैजनाथ अपनी बेटी अंजू को लेने आए थे। अंजू की शादी तेरवा गांव निवासी अंकित से हुई है। प्रशांत विश्वकर्मा की तहरीर के अनुसार, बैजनाथ अपने बेटे सतीश, विनीत और एक अन्य व्यक्ति राजकुमार के साथ आए थे। कुछ बातों को लेकर आपस विवाद हो गया और बैजनाथ ने 12 बोर के अवैध तमंचे से फायर कर दी।

गोली श्रीकांत और उनकी पत्नी मंजू देवी के बाएं हाथ में लगी। घायलों को पहले सीएचसी गोंदलामऊ ले जाया गया। वहां से श्रीकांत को जिला अस्पताल और फिर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इस दौरान आरोपी पक्ष अंजू को उसके गहने और पैसों के साथ अपने साथ ले गए। थानाध्यक्ष चंद्रभान यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बैजनाथ और उनके बेटे विनय को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Also Read https: //bhaskardigital.com/moradabad-anganwadi-worker-assaulted/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?