सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया

सिधौली,सीतपुर : जिले के विकासखंड कसमंडा के बम्बेरा सहकारी समिति पर यूरिया खाद ना मिलने पर किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों का कहना था कि खाद उपलब्ध है, लेकिन उन्हें नहीं दी जा रही है।

आपको बताते चलें कि यूरिया को लेकर पूरे जनपद में हाहाकार मचा हुआ है। बीते वर्ष 24-25 की तुलना में इस वित्तीय वर्ष 25-26 में यूरिया अधिक मात्रा में वितरित की जा चुकी है, फिर भी इसकी मांग कम नहीं हो रही है।

इसी परिपेक्ष में आज विकासखंड कसमंडा के बम्बेरा सोसाइटी पर किसान पहुंचे, लेकिन वहां खाद नहीं दी गई। इस पर किसानों ने जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए।

जैसे ही इस बात की जानकारी किसान नेता धीरू सिंह को हुई, वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और वह भी धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि सोसाइटी क्षेत्र के असली हकदार किसानों को यूरिया नहीं मिल रही है, जबकि अन्य लोग वहां आकर कई बोरी यूरिया लेकर चले जाते हैं। आज एक ट्रक यूरिया आई, लेकिन किसानों को नहीं दी गई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों के साथ अन्याय होगा तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं, जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि वह मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

धरना स्थल पर बैठे किसानों में किसान यूनियन लीडर धीरू सिंह, श्रीकांत दीक्षित, जेपी भार्गव, प्रधान गणेश, दीपू चंदरी, मोहनपुर मुलायम यादव, योगेंद्र प्रताप सिंह, सर्वेश पाल, अभय कुमार, श्री लाल, कन्हाई लाल, राजकुमार, श्यामू, संजय कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें