
- जहांगीराबाद मंडी में सरकारी विभाग और स्थानीय गुर्गों द्वारा ‘अवैध वसूली’ का आरोप
- सीओ महमूदाबाद ने घटना की जानकारी होने से किया इनकार
Sitapur : सीतापुर के थाना सदरपुर अंतर्गत कस्बा जहांगीराबाद में स्थित लकड़ी मंडी इन दिनों अवैध वसूली का अड्डा बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार, यहां तड़के सुबह चार बजे से ही सरकारी विभाग के कर्मी और उनके स्थानीय सहयोगी घात लगाकर खुलेआम अवैध धन उगाही शुरू कर देते हैं। मांग के अनुसार धन न देने पर वर्दी का डर दिखाकर किसान या व्यापारी को सीधे थाने ले जाने की धमकी दी जाती है, जिससे भय और घबराहट का माहौल बन जाता है।
जहांगीराबाद ग्राम में अवैध लकड़ी का एक बड़ा कारोबार फल-फूल रहा है, जहां कई दर्जन आरा मशीनें लगी हुई हैं। यहां कई जिलों से ट्राला और मोटरों में भरकर लकड़ी लाई जाती है। आरोप है कि धर्म कांटों पर किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से निर्धारित ₹50 की जगह ₹650 तक की अवैध कटौती की जाती है, जबकि ट्रकों से यह कटौती हजारों रुपये तक पहुंच जाती है। इन धर्म कांटों पर मौजूद स्थानीय सहयोगी आने वाली गाड़ियों की गिनती कर महीने के अंत में अधिकारियों को हिसाब सौंप देते हैं।
वर्दी के रौब में छीना मोबाइल
आज सुबह अवैध उगाही का एक अमानवीय चेहरा सामने आया। किसान राजेश, पुत्र राम खिलावन, निवासी गुलाब पुरवा, ट्रैक्टर-ट्रॉला से जहांगीराबाद में सेमल की लकड़ी बेचने आए थे। कांटा कराने के बाद जैसे ही वह लकड़ी गिराने चले, स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ जहीर नामक एक स्थानीय सहयोगी ने किसान और ड्राइवर पुन्ना, पुत्र बदलू, निवासी सोहलिया, को गंदी-गंदी गालियां दीं और ड्राइवर का मोबाइल छीन लिया।

इतना ही नहीं, लकड़ी से भरे ट्रॉले को जबरन थाने ले जाने का प्रयास किया गया। लगभग दो किलोमीटर चलने के बाद किसान ने ट्राला ले जाने का कारण पूछा, लेकिन पुलिसकर्मी गाली-गलौज कर धमकाते रहे। भयभीत किसान ने ट्राला वहीं छोड़ दिया और लोगों को घटना की जानकारी देने लगा। इसके बाद गाड़ियों और ट्रालों की निगरानी करने वाला एक अन्य स्थानीय सहयोगी सुमित पोरवाल मौके पर पहुंचा और किसान पर कांटे पर पैसे देने में ‘चोरी’ करने का आरोप लगाया।
काफी प्रयास के बाद किसान लकड़ी से भरा ट्रॉला तो वापस ले आया, लेकिन पुलिस द्वारा छीना गया मोबाइल उसे वापस नहीं किया गया।
इस गंभीर घटना के संबंध में जब पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) महमूदाबाद से मोबाइल छीने जाने के बारे में जानकारी चाही गई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है।










