सीतापुर। युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में खैराबाद मिलेट्स समृद्धि फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के द्वारा मिलेट्स किसान संगोष्ठी का आयोजन राजपरापुर में किया गया जिसमें इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीतापुर जिले के उप कृषि निदेशक डॉक्टर श्रवण कुमार सिंह लोगों को मिलेट्स के पोषक तत्वों के बारे में बताया इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर प्रोटीन विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं।
इस के बारे में कैसे कैसे-कैसे प्रोडक्ट बनाकर उससे स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि मनजीत सिंह कृषि जिलाधिकारी आमजन की थाली में मिलेट्स के आइटम कैसे पहुंचे लोगों को मिलेट्स के इस्तेमाल से स्वास्थ्य के क्या-क्या फायदे हैं उसके बारे में बताया और कटिया के कृषि वैज्ञानिक योगेंद्र प्रताप सिंह ने श्रीअन्न की खेती के बारे में लोगों को प्रशिक्षित करके जागरूक किया ताकि लोग समाज में स्वस्थ और अपने को मजबूत बनाने में समर्थ बने लोगों को अच्छा स्वास्थ्य उपलब्ध हो सके की जानकारी दी।
इसके लिए कच्ची घानी तेल के प्लाट का वा किसान स्टोर का उद्घाटन किया गया। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को अच्छा स्वास्थ्य अच्छी दवाई उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम में निदेशक श्रीमती गीता मिश्रा के द्वारा लोगों को महिलाओं को मिलेट्स के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ खैराबाद मिलेट्स के निदेशक संदीप मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कमलेश वर्मा द्वारा लोगों को जुड़ने के बारे में और उसके लाभ के बारे में बताया गया।
उपेंद्र लोगों को लॉटरी के माध्यम से किसानों को जोड़ने के बारे में अपने विचार रखें। रंगीली लाल को मोटे अनाज का आटा उपलब्ध करने पर चर्चा की। कार्यक्रम में दिलीप शुक्ला, प्रदीप कुमार, विनीत कुमार, रामराज यादव, सुरेंद्र सिंह प्रधान, देशराज सिंह, संतोष शर्मा, रामकबाल वर्मा, भगवती प्रसाद मिश्र आदि सैकड़ो किसान उपस्थित हुए सभी किसानों को मिलेट्स से बने उत्पाद खिलाये गए।