Sitapur : जिला अस्पताल में इलाज न मिलने से किसान नेता धरने पर, मंत्री के दखल के बाद हुआ समाधान

Sitapur : जिला अस्पताल में अपनी बेटी का इलाज न होने से नाराज़ संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ गए। मौके पर अचानक पहुंचे कारागार मंत्री सुरेश राही के दखल के बाद मामला शांत हुआ और बच्ची का इलाज संभव हो पाया।

सिद्धू ने बताया कि वह सुबह 8 बजे अपनी बेटी की दवाई लेने अस्पताल गए थे। पहले तो पर्चा बनवाने में ही दिक्कत हुई। इसके बाद जब वह ओपीडी में सर्जन के पास गए, तो डॉक्टर सुबह 9 बजे तक भी नहीं आए। एक घंटा इंतज़ार करने के बाद जब उन्होंने पता किया, तो भी डॉक्टर की उपस्थिति दर्ज नहीं थी।

इसके बाद, इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर ने जो दवा लिखी, वह सरकारी मेडिकल स्टोर पर नहीं मिली। मजबूर होकर उन्हें दवा बाहर से खरीदनी पड़ी। इस दुर्व्यवहार और सिस्टम की लापरवाही से तंग आकर उन्होंने परिवार के साथ अस्पताल गेट पर ही धरना शुरू कर दिया।

मंत्री के हस्तक्षेप से मिला इलाज, दलालों पर होगी कार्रवाई

धरने के दौरान ही कारागार मंत्री सुरेश राही जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सिद्धू को धरने पर बैठे देखकर तुरंत सीएमएस इंद्रजीत सिंह को फटकार लगाई। सीएमएस ने बिना देरी किए बच्ची का इलाज करवाया और संबंधित डॉक्टर को भी डांटा।

सीएमएस इंद्रजीत सिंह ने आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी मरीज के साथ ऐसा दुर्व्यवहार नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल के बाहर दलालों के रूप में सक्रिय लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जो मरीजों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों में भेजते हैं।

सीएमएस के आश्वासन और हस्तक्षेप के बाद सिद्धू ने अपना धरना समाप्त कर दिया। मौके पर भगवत सिंह, राजन शुक्ला और ई-रिक्शा मीडिया प्रभारी मुशर्रफ सहित कई लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें