
- लहरपुर में जंगली जानवर ने किया किसान पर हमला
- घायल किसान को अस्पताल में कराया गया भर्ती
लहरपुर, सीतापुर। कोतवाली इलाके लहरपुर के अंतर्गत ग्राम रावल अदेशर में गेहूं काटने गए किसान पर हिंसक जंगली जानवर ने हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में घायल किसान को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे क्षेत्र के ग्राम रावल अदेशर में गेहूं काटने गए 45 वर्षीय किसान प्रकाश पुत्र शिव दयाल पर हिंसक जंगली जानवर ने हमला कर दिया है। इसके चलते प्रकाश का चेहरा गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर प्रकाश को छुड़ाया तो बाघ पास के ही गन्ने के खेत में चला गया। घायल अवस्था में प्रकाश को तत्काल प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गौरतलब है कि बीते लगभग दो सप्ताह से ग्राम रावल अदेशर में ग्रामीणों ने जंगली जानवर होने की शंका जताई थी जिसे कई मवेशियों को निशाना भी बनाया था इसके बाद वन विभाग की टीम ने जंगली जानवर को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए थे। लगातार कांबिंग जारी थी इसके साथ ही ग्रामीणों को सजग रहने के लिए जागरूक भी किया जा रहा था।
यह भी बताया जा रहा है कि वन विभाग द्वारा लगाए गए कैमरों में भी जंगली जानवर की फोटो कैद हुई है। लेकिन वन विभाग की टीम ने अभी तक इस हिंसक जंगली जानवर को पकड़ने में सफलता नहीं हासिल की है, जिसके चलते आए दिन अप्रिय घटनाएं घटित होती रहती हैं। लगातार मवेशियों पर हमले किए जाने के बाद हिंसक जंगली जानवर द्वारा मनुष्य पर हमला करने के बाद वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ना मुश्किल हो गया है।










