
सीतापुर : अंकुर अग्रवाल द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री एवं परिवहन तस्करी की रोकथाम हेतु ऐसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ वृहद चेकिंग अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में 23 अगस्त 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोंसले के नेतृत्व में एसओजी, थाना कोतवाली नगर और आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान शाहजहांपुर की ओर से आ रही दो चार पहिया गाड़ियों को रोका गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
संदीप पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी बराही, थाना लाइन पार, जनपद झज्जर, हरियाणा, उम्र लगभग 38 वर्ष
अमित पुत्र राजवीर, निवासी हरजोटली जट, थाना मंगलोर, जनपद हरिद्वार, उत्तराखंड, उम्र लगभग 32 वर्ष
साहिल पुत्र कमल, निवासी भगत पुरा, थाना सिविल, जनपद सोनीपत, हरियाणा, उम्र लगभग 27 वर्ष
अंकित पुत्र धर्मपाल, निवासी राम नगर कालोनी, थाना कोतवाली नगर, सोनीपत, हरियाणा, उम्र लगभग 28 वर्ष
बरामद सामग्री:
128 पेटियों में 4,968 बोतल अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ राज्य में बिक्री हेतु
34 नकली QR कोड
04 मोबाइल फोन
बरामद अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है।
अभियुक्तों के पास किसी भी प्रकार का शराब बिक्री लाइसेंस नहीं पाया गया। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त चंडीगढ़ राज्य से शराब तस्करी करके नकली QR कोड छापकर बिहार राज्य में अवैध रूप से बेचते थे और अनुचित धन अर्जित करते थे।
अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 243/25, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम और 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया जा रहा है।