सीतापुर : युवाओं में फेक आईडी की चढ़ी खुमारी, आपसी सौहार्द बिगाड़ कर रहे मानसिक रूप से प्रताड़ित

  • विद्यालय प्रबन्धक, अध्यापक, पत्रकार, राजनीति से जुड़े लोगों को बना रहे निशाना
  • मानसिक रूप से किया जा रहा प्रताणित

तंबौर-सीतापुर । कस्बे के युवाओं में सोशल मीडिया पर फेक आईडी चलाने की खुमारी सिर चढ़कर बोल रही है। प्रतिदिन एक के बाद एक नई फेक आईडी आपको सोशल मीडिया पर मिल जाएगी। इन फेक आईडी पर डाली गई पोस्टों के आकलन से साफ दिखाई देता है कि इन्हें संचालित करने वाले काफी पढ़े लिखे व जानकर लोग है। इन फेक आइडियों से प्रतिदिन किसी न किसी व्यक्ति को निशाना बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से समाज मे उसको जलील करने का घृणित कार्य किया जा रहा है। इनके निशाने पर खासकर विद्यालयों के प्रबंधक, अध्यापक, पत्रकार व राजनीति से जुड़े लोग होते है।

सूत्रों के मुताबिक नगर पंचायत चुनाव से जुड़े कुछ लोगों का ऐसे लोगों को संरक्षण भी प्राप्त है। कस्बे के कुछ चाटुकार लोगों द्वारा इनकी पोस्टों पर उनके समर्थन में कमेंट करके ऐसे लोगों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। चलाई जा रही फेक आईडी से डाली जा रही सोशल मीडिया पर पोस्टों से समाज के लोग आपस मे एक दूसरे को शक की नजरों से देख रहे है।

आपस मे लोगों के प्रति हीनभावनाएं पैदा हो रही है। सूत्रों की माने तो इन फेक आईडी के चक्कर मे कस्बे के लोगों में आपसी द्रेशभावनाएं भी पैदा हो रही है वहीं आपसी भाईचारा व आपसी सौहार्द पर भी संकट के बादल मंडरा रहे है। इन फेक आईडी द्वारा डाली जा रही पोस्टों के कारण कस्बे में कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है क्योंकि इन फेक आईडी से कस्बे में अशांति का माहौल बनाकर लोगों को मानसिक रूप प्रताणित किया जा रहा है।

कस्बा निवासी समाजवादी पार्टी से लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव उसामा खान ने मुख्यमंत्री समेत साइबर क्राइम व रेडियंस इंटर कालेज के प्रबंधक अजीज अहमद गौरी ने साइबर क्राइम व पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराकर फेक आईडी के संचालक व इन्हें संरक्षण देने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

क्या कहते हैं अधिकारी

कस्बा इंचार्ज अमित दुबे ने बताया प्रभारी निरीक्षक छुट्टी पर है हमारे पास ऐसी कोई जानकारी अभी नही है। यदि कोई शिकायत आती है तो ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें