सीतापुर : नकली नोट चलाने वाला गैंग गिरफ्तार, बड़े गिरोह के खुलासे की तैयारी

  • सीतापुर में बिसवां पुलिस की कार्रवाई, कई अहम सुराग हाथ लगे
  • गैर जनपद और गैर राज्यों से तार जुड़े होने की आशंका

बिसवां, सीतापुर। गुलजार शाह मेला में नकली नोट चलाने वाले महिला गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। चर्चा है कि मेला सहित इलाके में लंबे समय से नकली नोटों के चलन की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद बिसवां पुलिस ने सतर्कता बढ़ाते हुए गोपनीय टीम को तैनात किया था।

इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पुलिस ने महिला गैंग को रंगे हाथों दबोच लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार महिलाओं के पास से बड़ी मात्रा में नकली नोट की खेप बरामद की गई हैं, जिन्हें मेला सहित इलाके के दुकानदारों और ग्राहकों के बीच खपाने की तैयारी थी। शुरुआती पूछताछ में यह संकेत मिले हैं कि यह गैंग अकेले काम नहीं कर रही थी, बल्कि इसके तार एक बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस का मानना है कि नकली नोटों का यह कारोबार सुनियोजित तरीके से संचालित किया जा रहा था।

जल्द हो सकता है बड़े गिरोह का खुलासा

विभागीय सूत्रों की मानें तो बिसवां पुलिस अब उस गिरोह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है, जो नकली नोटों को बाजारों तक पहुंचाने का काम करता है। आशंका जताई जा रही है कि इस नेटवर्क में गैर जनपद ही नहीं, बल्कि गैर राज्यों के लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने कुछ अहम जानकारियां और संपर्क सूत्र जुटा लिए हैं, जिनके आधार पर जल्द ही बड़े खुलासे की संभावना है।

हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर जब प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश वर्मा से बात की गई तो उन्होंने किसी भी प्रकार की विस्तृत जानकारी होने से इनकार किया है। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच में जुटी है और आने वाले दिनों में नकली नोटों के इस खेल का भंडाफोड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र में नहीं चला मराठा जादू! 20 साल बाद एक साथ आए ठाकरे ब्रदर्स, फिर भी मिली हार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें