
इमलिया सुल्तानपुर/ सीतापुर। विकास खंड ऐलिया के सरायजीत में करीब आठ वर्षों से विवादित उचित दर दुकान विक्रेता चयन प्रक्रिया मंगलवार को पुनः टल गई।
ग्राम पंचायत सचिवालय पर संपन्न हुई इस बैठक में ग्राम प्रधान फिर नहीं पहुंचे। जिस कारण पर्यवेक्षक एडीओ पंचायत मनोज सिंह ने अध्यक्ष की अनुपस्थिति बताकर बैठक निरस्त कर दी। जबकि ग्रामीणों का पर्याप्त जनसमूह मौजूद दिखा। जहां दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भी प्रस्तुत किया था।
इससे पूर्व 16 जनवरी 2024 को भी प्रधान की अनुपस्थिति में बैठक निरस्त हुई थी। बार-बार बैठक निरस्त होने से ग्रामीण नाराज दिखे, जो कभी भी ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं। ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम प्रधान मूल रूप से पसनैका में रहता है।
पंचायत सचिवालय मजरा सरायजीत में बना है। वह सरकारी योजनाएं पंचायत घर से चलाकर अपने घर से चलाना चाहता है। उचित दर विक्रेता चयन प्रक्रिया में थाना अध्यक्ष श्यामू कनौजिया मय फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : महिला पत्रकार के सवाल पर कांग्रेस विधायक ने कहा- ‘हम आपकी डिलीवरी कहीं और करवाएंगे…’