
- रात के वक्त अचानक फीडर पहुंचे अधिशाषी अभियंता
- विद्युत समस्याओं को लेकर दो फीडरों का हुआ निरीक्षण
सीतापुर। रविवार की देर रात को विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता यादवेन्द्र कुमार यादव ने शहर के दो विद्युत फीडरों पुराना सीतापुर तथा भवानीपुर का औचक निरीक्षण किया। विद्युत को लेकर आ रही कई समस्याओं को लेकर वह देर रात को फीडरों पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने आने वाली समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता यादवेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि लो वोल्टेज तथा फीडरों के कर्मचारियों के द्वारा फोन ना उठाए जाने की समस्याएं सामने आ रही थी। जिस पर वह बीती रात को अचानक पहले पुराना सीतापुर पहुंचे। जहां पर ओवरलोड की समस्या आ रही थी। जिससे नगर विकास मंत्री के मोहल्ला दुर्गापुरवा के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
इसलिए वहां की समस्या को खत्म करने के लिए इसे दो भागों में बांट दिया गया है। यहां के एक भाग को सिटी पावर हाउस से जोड़ा जा रहा है जिससे वहां की लो वोल्टेज की समस्या तथा बिजली के बार-बार कट हो जाने की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही उन्होंने भवानीपुर फीडर का निरीक्षण किया।
यहां पर भी नेरीकलां में लो वोल्टेज की समस्या की शिकायत आ रही थी इसलिए इसे भी दो भागों में बांट दिया गया है। अब यहां पर भी यह समस्या सामने नहीं आएगी। ओवरलोड के कारण यह समस्या आ रही थी। उन्होंने फीडर के कर्मचारियों को आदेशित किया कि रात या दिन में उपभोक्ताओं के आने वाले फोन को तत्काल उठाया जाए और उनकी समस्या को सुनकर उसे दूर किया जाए।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान ने हमले में इस्तेमाल किए चाइनीज वेपन…एयर मार्शल एके भारती ने कहा- हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ
https://bhaskardigital.com/pakistan-used-chinese-weapons-in-the-attack-air-marshal-ak-bharti-said-our-fight-is-against-terrorists/