
- कार के अंदर खुद के रिवाल्वर से मारी गोली
- जनपद बाराबंकी में तैनात थे आबकारी निरीक्षक
- घटना का कारण अंजान, जांच में जुटी पुलिस
सीतापुर। जिले में सोमवार की दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब बांदा में तैनात आबकारी निरीक्षक ने सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र में कार के अंदर खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी होते ही आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार जाने वाले मोड़ की है। जानकारी के तहत आबकारी निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव सीतापुर के सदर बाजार निवासी है। इन्होंने अपना मकान सदर बाजार में बना रखा है। जानकारों की माने तो इनकी पत्नी अमृता श्रीवास्तव भी आबकारी विभाग में ही तैनात है। वह इन दिनों यहीं पर आए थे। बताया जाता है कि कार लेकर घर से निकले थे। थोड़ी देर बाद पता चला कि हाइवे के किनारे ासदर बाजार जाने वाले मोड़ पर उन्होंने कार में बैठे-बैठे गोली मार ली। जानकारी होते ही इन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां इन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन से रिवॉल्वर बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारी आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटे हैं। अब तक स्पष्ट वजह सामने नहीं आई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।