
- जिलाधिकारी ने किया मूल्याकंन केन्द्र का औचक निरीक्षण
- परीक्षकों से वार्ता कर केन्द्र पर व्यवस्थाओं की ली जानकारी
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज राजकीय इण्टर कालेज के कम्यूनिटी हाल में माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2025 आयोजित हुयी परीक्षा के मूल्याकंन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मूल्याकंन कर रहे परीक्षकों से वार्ता की और केन्द्र पर की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्याकंन में लगे सभी अधिकारी नियमित रूप से केन्द्रों का निरीक्षण करते रहें। उन्होंने मूल्याकंन केन्द्रों पर परीक्षकों के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी सी.सी.टी.वी कैमरों के माध्यम से मूल्याकंन केन्द्रों की निरन्तर निगरानी करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिये कि ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ही कक्ष में उपस्थित रहें तथा कक्ष में किसी अन्य का आवागमन न रहे, यह सुनिश्चित किया जाये।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गयी हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम से सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।