
सीतापुर। जनपद सीतापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने थाना सदरपुर क्षेत्र में हुई लूट की घटना का मात्र 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर दिया है। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में ₹25,000 का इनामी वांछित अपराधी श्रीचंद यादव उर्फ संजय को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में SOG टीम और थाना सदरपुर पुलिस ने कार्रवाई की।
आज, 28 अक्टूबर 2025 को, थाना सदरपुर में पंजीकृत मु.अ.सं. 265/25 से संबंधित इनामी अपराधी श्रीचंद यादव उर्फ संजय पुत्र गोविन्द, निवासी राजापुर इसरौली, थाना थानगांव, को मीरनगर और बढ़निया के बीच नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को सूचना मिली कि बिना नंबर की कार से दो संदिग्ध व्यक्ति आ रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा नहर पटरी के पास उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर कार सवार अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त (श्रीचंद यादव उर्फ संजय) के बाएं पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। घायल अभियुक्त को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए है। वही फरार अभियुक्त की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं।











