सीतापुर : विद्युत संविदा कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, छंटनी के विरोध में किया प्रदर्शन

  • संविदाकर्मियों की चेतावनी से फूले विद्युत विभाग के हाथ-पांव

तंबौर-सीतापुर । विद्युत उपकेन्द्र के संविदाकर्मियों ने छंटनी के विरोध में कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। विद्युत उपकेन्द्र पर कार्यरत संविदा कर्मियों ने छंटनी की संभावित कार्रवाई के विरोध में कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। इन कर्मियों ने अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड विसवां को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि वे विगत कई वर्षों से आउटसोर्सिंग के माध्यम से सेवा दे रहे हैं और अब विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि उनकी छंटनी की जा रही है। कर्मचारियों ने पत्र में स्पष्ट किया है कि यदि उनके किसी भी साथी की सेवा समाप्त की जाती है, तो वे सामूहिक रूप से कार्य का बहिष्कार करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी स्थिति में यदि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होती है, तो उसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। यह पत्र उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड लहरपुर, ऑपरेशन मैनेजर वर्ल्ड क्लास सर्विसेज लिमिटेड एवं उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व महामंत्री को भी प्रेषित किया गया है।

संविदा कर्मियों ने मांग की है कि उनकी छंटनी रोकी जाए और सेवा सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि वे निर्बाध रूप से अपनी सेवाएं दे सकें। इस दौरान छोटकन्नू मौर्या, प्रेम कुमार, मुकेश कुमार, रोहित कुमार, हरीश उर्फ किशोरी लाल, अमर सिंह, अजितेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप अवस्थी, पवन कुमार, जावेद खान, राकेश कुमार, बैजनाथ, संजय कुमार, रामचन्द्र समेत अन्य संविदाकर्मी मौजूद रहे।

पिसावां में भी हुआ कार्य बहिष्कार

पिसावां-सीतापुर। पिसावां व देवगवां उपकेंद्रों पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने छंटनी की आशंका के खिलाफ बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दर्जनों कर्मचारियों ने देवगवां उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीओ रामकृष्ण गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों का कहना है कि उपकेंद्रों पर पहले ही स्टाफ की भारी कमी है और ऊपर से संविदा कर्मचारियों की छंटनी की सूचना से सभी में रोष है।

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों में दिनेश कुमार, अमित कुमार, राधेश्याम पांडे, अमर सिंह, पप्पू, मदन, अजय कुमार, मुनेष कुमार, धर्मेन्द्र, अनुपम, छेदन, सतीश सब्बन, राम सिंह, सानू, सहील, लाईक, खलील, सतेंद्र सिंह और शुभम शुक्ला शामिल रहे। ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा है कि वे कई वर्षों से कुशलता से कार्य कर रहे हैं, ऐसे में छंटनी अन्यायपूर्ण होगी।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी कर्मचारी को हटाया गया, तो सभी संविदा कर्मचारी सामूहिक कार्य बहिष्कार करेंगे। साथ ही मार्च और अप्रैल माह का मानदेय अब तक न मिलने की भी शिकायत की गई। एसडीओ रामकृष्ण गुप्ता ने बताया कि ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक भेज दिया गया है और कर्मचारियों की संख्या कम होने से छंटनी की स्थिति में बिजली आपूर्ति पर असर पड़ सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे