
सेउता,सीतापुर। थाना रेउसा क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग आधा दर्जन से अधिक घर जल गए। भयावह अग्निकांड की घटना में जहाँ लाखों रूपये की सम्पति जलकर स्वाहा हो गयी, वहीं तीन मवेशी भी गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
क्षेत्र के तिगड़ा पुरवा मजरा कोलिया छड़िया में दोपहर बाद खुशीराम पुत्र छोटकऊ के घर में पश्चिमी छोर से अज्ञात कारणों से आग लग गयी।
हवा के झोंके का सहारा पाकर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोसी देवाराम, जागेश्वर, बेवा हरिकली, बेवा छोटकी, नागेश्वर, आशाराम, सोनेलाल, मदन, रामचंद्र आदि के घरों को अपनी चपेट में लेते हुए नगदी, आभूषण,अनाज, कपड़े, बर्तन सहित लाखों रूपये के घरेलू सामान को जला कर राख कर दिया। अग्निकांड में जहाँ गांव के रामकुमार की ट्रैक्टर ट्राली,थ्रेसर व पपिंग सेट जल गया वहीं तीन मवेशी भी गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रेउसा हनुमंत लाल तिवारी मय पुलिस बल एवं डायल 112 के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को ढाढ़स बंधाते हुए ग्रामीणों से पपिंग सेट चलवा कर आग की लपटों पर काबू पाया।क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी के भ्राता रामेन्द्र तिवारी ने भी मौके पर पहुँच कर पीड़ितों को ढाढ़स बंधाते हुए समुचित सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल राकेश यादव ने मौके पर April कर नुकसान का आंकलन किया।
इसी क्रम में मनसब खां पुरवा मजरा मानपुर सिकरी निवासी दिलेराम पुत्र श्रीराम के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी जिसमें घर गृहस्थी के सामान सहित डीलक्स बाइक,दो पपिंग सेट एक साइकिल सहित हजारों रूपये का सामान जलकर स्वाहा हो गया।लेखपाल श्रवण कुमार ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन किया।