Sitapur : ‘ऑपरेशन क्लीन’ का असर, लूट और गैंगस्टर एक्ट के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

Sitapur : पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के सख्त निर्देशों पर सीतापुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार, 12 दिसंबर को दो बड़े इनामी बदमाशों को धर दबोचा। इस कार्रवाई से जिले के शातिर अपराधियों में खलबली मच गई है।

बिछुआ और हाथफूल लूटने वाला 20,000 का इनामी गिरफ्तार

पहला बड़ा झटका सकरन थाना क्षेत्र में लगा। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) आलोक सिंह और क्षेत्राधिकारी बिसवां अमन सिंह के नेतृत्व में सकरन पुलिस ने 20,000 रुपये के इनामी देवेंद्र त्रिवेदी उर्फ प्रांशू त्रिवेदी को घोसिनपुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।
देवेंद्र, जो पिछले चार महीनों से वांछित चल रहा था, मुकदमा संख्या 248/2025 (धारा 309(4) बीएनएस) से संबंधित लूट के मामले में पकड़ा गया है। पुलिस ने उसके पास से लूट का सामान 16 बिछुआ (सफेद धातु) और 02 हाथफूल (सफेद धातु) बरामद किया है। लूट का माल मिलने के बाद उस पर धारा 317(3) बीएनएस की बढ़ोत्तरी भी की गई है। पुलिस का कहना है कि वह एक शातिर और अभ्यस्त अपराधी है।

गैंगस्टर एक्ट का 10,000 रुपये का इनामी महमूदाबाद में पकड़ा गया

दूसरी बड़ी कामयाबी महमूदाबाद थाना क्षेत्र में मिली। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) दुर्गेश कुमार सिंह के कड़े पर्यवेक्षण में महमूदाबाद पुलिस ने 10,000 रुपये के इनामी बदमाश अशोक उर्फ नन्हू उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया।
अशोक गैंगस्टर एक्ट (मुकदमा संख्या 363/25, धारा 3(1) यू.पी. गैंगस्टर एक्ट) में वांछित था और करीब दो महीने से फरार चल रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अशोक पर पहले भी चोरी और नकबजनी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इसके अपराध से अर्जित की गई संपत्ति का पता लगाकर उसे जब्त करने की बड़ी कार्रवाई करेगी।

सीतापुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि ज़िले में अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई बिना रुके लगातार जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें