
Sitapur : जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को अभेद्य बनाने की दिशा में आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थापित नवनिर्मित अत्याधुनिक ईगल सीसीटीवी कंट्रोल रूम का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया। यह कंट्रोल रूम सीतापुर शहर की सुरक्षा को एक नए आयाम पर ले जाएगा।
155 कैमरों से लैस, वास्तविक समय में मिलेगी जानकारी
पुलिस अधीक्षक ने इस नवीन कंट्रोल रूम को अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित बताते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य जनपद में अपराध की रोकथाम, यातायात प्रबंधन तथा त्वरित पुलिस कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाना है। ईगल सीसीटीवी कंट्रोल रूम में कुल 155 हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों, संवेदनशील स्थानों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों की 24×7 निगरानी की जाएगी।
कंट्रोल रूम में स्थापित उन्नत मॉनिटरिंग सिस्टम से पुलिस टीम वास्तविक समय में गतिविधियों पर नजर रख सकेगी। इसका अर्थ है कि चोरी, छेड़छाड़, दुर्घटना, ट्रैफिक जाम या किसी भी आपराधिक घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।
एसपी अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि यह प्रणाली कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, शहर में सुरक्षा की भावना को अधिक मजबूत करेगी और अपराध नियंत्रण को नई गति प्रदान करेगी।
इस अत्याधुनिक कंट्रोल रूम की स्थापना में सहयोग प्रदान करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री नेहा त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक यातायात फरीद अहमद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
ईगल सीसीटीवी कंट्रोल रूम का यह शुभारंभ सीतापुर पुलिस के डिजिटल युग में प्रवेश का एक बड़ा संकेत है।











