सीतापुर : मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाई जाए रोक

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान की अध्यक्षता में एंटीनारकोटिक्स टास्क फोर्स (एनसीओआरडी समिति) के कार्यो एवं उत्तरदायित्वों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने एजेंडा बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण किया जाये। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त शिक्षण संस्थाओं में किसी भी कालेज के 100 मीटर के दायरे में मादक पदार्थो यथा तम्बाकू, सिगरेट, बीड़ी, गुटखा आदि की बिक्री न हो, यह सुनिश्चित किया जाये।

डीएम-एसपी ने एंटीनारकोटिक्स टास्क फोर्स कमेटी की बेठक में दिए दिशा निर्देश

डीएम ने नशा मुक्ति केन्द्रों की स्थापना की समीक्षा करते हुए कहा कि संचालित केन्द्रों से समन्वय स्थापित कर अधिक क्रियाशील किया जाये। मादक पदार्थो की तस्करी के तरीकों के सम्बन्ध में अभिसूचनाओं का आदान-प्रदान करना एवं अभियुक्तों का डाटाबेस तैयार करते हुए नारकों के मामलों में पूर्व में पकड़े गये लोगों को चिन्हित कर सूची बनाने एवं सभी पुलिस स्टेशनों पर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों के विवरण सम्बन्धित रजिस्टर तैयार करने के निर्देश भी दिए। गुड्स पार्सल के माध्यम से परिवहन किये जा रहे नशीले पदार्थों पर विशेष निगरानी रखने एवं नारकोटिक्स ड्रग्स युक्त औषधियों के बिक्री पर नियन्त्रण किया जाने हेतु संबधित दुकानों की कड़ी निगरानी करने के भी निर्देश दिए।

वही जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि बिना डाक्टर के परामर्श के नारकोटिक्स ड्रग्स युक्त औषधियों का विक्रय किसी व्यक्ति को न किया जाये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिपाल सिंह, जिला आबकारी अधिकारी कृष्ण पाल यादव, औषधीय निरीक्षक अनीता कुरील, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें