सीतापुर : औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर पकड़ी नकली दवाइयां, विक्रेता का लाइसेंस किया निरस्त

  • लहरपुर के आरएच मेडिकल पर जनवरी में छापा मार लिए गए थे पांच दवाइयों के नमूने

सीतापुर। दवा खरीदने वालों सावधान हो जाइए। अब मेडिकल स्टोरों पर भी नकली दवाइयां बिकने लगी है। जी हां, पांच माह पूर्व जनवरी में लहरपुर के जिस मेडिकल स्टोर पर छापा मार कर पांच नकली दवाइयों का नमूना भरा गया था उसमें चार तो पूरी तरह से नकली पाई गई है जबकि एक दवा अधेमानक पाई गई है। जिससे शासन ने उक्त मेडिकल सटोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया है।

जानकारी के तहत 15 जनवरी 2025 को की गई एक शिकायत पर लहरपुर के इंदिरानगर में स्थित आर० एच० मेडिकल स्टोर (प्रो० रफीक अहमद) की दुकान पर छापा मारा गया था। शिकायत की गई थी कि उक्त मेडिकल स्टोर पर नकली औषधियों की क्रय-विक्रय के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी, जिसके क्रम में औषधि निरीक्षक अनीता कुरील ने छापा मार करइ यहां से पांच दवाइयों के नमूने भरे थे। शेष बाकी बची औषधियों का सीजर किया गया था। जाँच रिपोर्ट आने पर पूरा का पूरा विभाग ही चौंक पड़ा जब उसमें रिपोर्ट आई कि उसमें से चार दवाइयां पूरी तरह से नकली है जबकि एक दवा अधेमानक है।

औषधि निरीक्षक अनीता कुरील ने बताया कि सभी अधोमानक/नकली औषधियों की विवेचना जारी है, विवेचना के उपरान्त न्यायालय में मुकदमा ड्रग एण्ड केमिस्ट एक्ट 1940 के अन्तर्गत दाखिल किया जायेगा। उक्त प्रतिष्ठान पर विभागीय कार्यवाही करते हुए एच० आर मेडिकल स्टोर प्रो० रफीक अहमद स्थित इन्दिरा नगर, लहरपुर, सीतापुर के फुटकर औषधियों विक्रय लाइंसेस को सहायक आयुक्त (औषधि), लखनऊ मण्डल, लखनऊ के द्वारा निरस्त किया गया है।

यह भी पढ़े – S-400 SAM : पाकिस्तान के मिसाइल हमले पर सटीक जवाब… भारत के ‘सुदर्शन’ ने दिखाया अपना दम – https://shorturl.at/Uy7uq

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें