
सीतापुर : अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। थाना रामपुर कलां क्षेत्र के लौना गांव निवासी सरोज 30 पुत्र फकीरे अपने भाई विवेक के साथ रामपुर कलां थाना क्षेत्र के एबीएफ भट्ठे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंटें भरकर थानगांव क्षेत्र की ग्राम पंचायत मानपुर में लगाए जा रहे खड़ंजा कार्यस्थल पर आया था।
रास्ता खराब होने के चलते चालक ने कुछ ईंटें कार्यस्थल पर उतार दीं और कुछ ईंटें लदी ट्रॉली लेकर गनेशपुर चहलारी बांध होते हुए बरुवा बेहड़ की ओर चढ़ाई चढ़ने लगा। इसी दौरान असावधानीवश ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और देशराज के बंगले के निकट ट्रैक्टर पलट गया, जिसके नीचे चालक सरोज दब गया।
साथ आए भाई विवेक के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और ट्रैक्टर के नीचे दबे सरोज को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सरोज की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक थाना थानगांव विमल गौतम ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।
इसे भी पढ़ें
प्रयागराज : मां ने छोड़े चार बच्चे, जेवर-नकदी लेकर प्रेमी संग हुई फरार
https://bhaskardigital.com/prayagraj-mother-left-her-four-children/
महराजगंज : 18 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई आरओ-एआरओ परीक्षा
https://bhaskardigital.com/maharajganj-ro-aro-examination-was-conducted/