
- मौजूदा जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को बनाया गया आबकारी विभाग का विशेष सचिव
Sitapur : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईएएस डॉ. राजा गणपति आर. को सीतापुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। वह 2015 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं और इससे पहले वह सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी पद पर तैनात थे। इस बदलाव के साथ ही, सीतापुर के वर्तमान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को आबकारी विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है
जानकारी के तहत नवागत जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. 2015 बैच के आईएएस है। इनका मूल स्थान चेन्नई है तथा शैक्षणिक योग्यता एमबीबीएस (चिकित्सा में स्नातक), एमपीए (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री) है। यहां से पूर्व श्री गणपति जिलाधिकारी, सिद्धार्थनगर, सहायक मजिस्ट्रेट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, मुख्य विकास अधिकारी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निदेशक (प्रशासन) के रूप में कार्य किया है। वह अपनी प्रभावी और जनता-केंद्रित कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।
वहीं सीतापुर के जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे आईएएस अभिषेक आनंद को अब आबकारी विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। यह प्रशासनिक बदलाव उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन को और अधिक गतिशील बनाने की दिशा में एक कदम है।











