सीतापुर : डीपीआरओ ने निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को दिया प्रमाण पत्र

सीतापुर। मोहल्ला मिशन के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डीपीआरओ मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत विभाग के रवि शंकर गिरि ने की तथा संचालन अकादमी के प्रबंधक फैजान बेग ने किया। वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व सभासद एहतिशाम ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर छात्रों को दक्षता प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपीआरओ मनोज कुमार ने उपस्थित अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कम्प्यूटर का ज्ञान सभी के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि जीवन के हर क्षेत्र में कदम-कदम पर इसकी सभी को आवश्यकता पड़ती रहती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम्प्यूटर की जानकारी होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था है इस योजना का लाभ उठाकर अधिक से अधिक छात्र प्रशिक्षण प्राप्त करें। पंचायत वर्ग कल्याण विभाग अधिकारी रवि शंकर गिरि ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार की किसी भी कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आनलाईन आवेदन और पंजीकरण करवाना आवश्यक होता है।

समाजसेवी एहतिशाम बेग ने कम्प्यूटर साक्षरता पर चर्चा करते हुए कहा कि कम्प्यूटर के महत्व को देखते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को विशेष रूप से छात्रों को कम्प्यूटर चलाने की जानकारी होना बहुत आवश्यक है क्योंकि आज के दौर में रोजगार हासिल करने में कम्प्यूटर का ज्ञान सहायक सिद्ध हो रहा है।

सरकारी और प्राईवेट सभी प्रकार की नौकरी में कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक होता है। इस लिए बेहतर जीवन के लिए कम्प्यूटर में दक्षता हासिल कर के सफलता प्राप्त कर सकते हैं।कार्यक्रम में 30 छात्रों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण पूर्ण होने पर दक्षता प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस मौके पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। अकादमी के प्रबंधक फैजान बेग ने अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें