Sitapur : जिला अस्पताल में DM का औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप!

Sitapur : सीतापुर के जिला अधिकारी डॉ राजा गणपति आर ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है। डीएम के अचानक अस्पताल पहुंचने से पूरे स्टाफ और प्रबंधन में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, जिलाधिकारी ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण काउंटर, विभिन्न वार्डों और सफाई व्यवस्था का गहन जायजा लिया।

उन्होंने मरीजों से सीधे बातचीत कर अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर डीएम ने सख्त नाराजगी जताते हुए अस्पताल प्रशासन को व्यवस्थाएं तत्काल दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें